Site icon EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT

मां मैनपुर कोटेश्वरी देवी मंदिर में सम्पन्न हुई भव्य निशा पूजा

➡️ थानाध्यक्ष कसया अभिनव मिश्रा मय पुलिस टीम के साथ रहे मुस्तैद, सकुशल सम्पन्न हुई निशा पूजा

➡️ जिले के दूर दराज से पहुंचे करीब डेढ़ हजार श्रद्धालु, मां को खप्पर चढ़ाकर उतारी आरती

कसया। सोमवार को कसया तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा मैनपुर में दो नदियों और तीनों ओर से कंदराओं के मध्य स्थित प्रख्यात मां मैनपुर कोटेश्वरी देवी मंदिर में निशा पूजा हुई। इस दौरान जिले के दूरदराज से करीब डेढ़ हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। शारदीय नवरात्रि के अष्टमी तिथि को मां का भव्य श्रृंगार हुआ उसके उपरांत विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चना किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी मोहन दास उर्फ मौनी बाबा की देखरेख में रात बारह बजे निशा पूजा हुई। मध्य रात्रि श्रद्धालुओं ने माता को खप्पर चढ़ाकर पूजा किया और आरती उतारी। मान्यता है कि निशा पूजा में शामिल होने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। कुशीनगर से 12 किमी पूरब-दक्षिण दिशा में खौवा व बाड़ी नदी के बीच स्थित मैनपुर कोट मंदिर से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी है।यहां बारहों महीने श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला चलता रहता है। पूजा के समापन पर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में थानाध्यक्ष कसया अभिनव मिश्रा के नेतृत्व में एसआई वरूणेश उपाध्याय,एसआई अश्वनी सिंह, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, राजेश यादव,कांस्टेबल अभिषेक मौर्य, अनीश यादव,कांस्टेबल महेंद्र यादव समेत महिला सिपाही शैलजा तिवारी, शिवानी पुलिसकर्मी मंदिर क्षेत्र में पूरी तरह संवेदनशील और सक्रिय रहे

Exit mobile version