
➡️ दबिश के दौरान 22.5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
राज पाठक/कसया। अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जनपद कुशीनगर में डीएम कुशीनगर के निर्देश पर और जिला आबकारी अधिकारी कुशीनगर के निर्देशन में मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम ने अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर मौके से 22.5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया है।
अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर आबकारी निरक्षक कसया अरुण कुमार मय आबकारी टीम का कार्रवाई का हंटर चलने से अवैध कच्ची शराब के धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।
मंगलवार को कसया थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा झुंगवा, झुंगवा भरटोली, चकदेइया समेत कई गांवों में आबकारी निरीक्षक कसया क्षेत्र 2 अरुण कुमार के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान छापेमारी में 22.5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया है।
टीम ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है। टीम में आबकारी आबकारी निरीक्षक कसया क्षेत्र 2 अरुण कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल शम्मी कुमार, रिशु गुप्ता, महिला कांस्टेबल रीता यादव आबकारी टीम शामिल रही।
