Site icon EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT

अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर आबकारी विभाग की टीम ने की छापेमारी

अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी करती आबकारी टीम

– तीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद समेत पांच क्विंटल लहन व तीन भट्ठियां नष्ट

कसया। मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम ने अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन नष्ट कर तीन भट्ठियां तोड़ी और मौके से अवैध कच्ची शराब बरामद किया। इस अभियान से अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति रही और आमलोगों में आबकारी विभाग की सक्रियता को लेकर चर्चा बनी रही।
     मंगलवार को कसया थाना क्षेत्र के  सपहा व भैसहा सदर टोला में कई स्थानों पर आबकारी विभाग की टीम ने अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान छापेमारी में लगभग पांच क्विंटल लहन नष्ट की गई और तीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और तीन अवैध कच्ची शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया। 
     टीम ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत दो मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है। टीम में आबकारी निरीक्षक कसया क्षेत्र 2 अरुण कुमार, आबकारी सिपाही रिशु गुप्ता, शमी कुमार, जीत नारायण, नरेंद्र कुमार अंकिता सिंह आबकारी टीम शामिल रही। आबकारी निरीक्षक कसया क्षेत्र 2 अरुण कुमार ने कहा कि अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा, अवैध कच्ची शराब के गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी दशा में अवैध कच्ची शराब का धंधा चलने नहीं दिया जाएगा।

Exit mobile version