Site icon EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT

खड्डा: सोहरौना गांव में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगने से एक व्यक्ति झुलस कर घायल, 2 भैंस और 5 बकरियां भी झुलसी

➡️ बुधवार की देर रात लगी आग, पुलिस, ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की सहायता से बुझाई गई आग
➡️ 2 बकरियों की मौत, मोटरसाइकिल, चारा मशीन, पंपिंग सेट जले

बुधवार की देर रात लगी आग।

खड्डा, कुशीनगर। बुधवार की देर रात खड्डा थाना क्षेत्र के सोहरौना गांव के उत्तर टोला निवासी मुस्तफा अली के झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई, मिली जानकारी के मुताबिक, झोपड़ी में सो रहे लोगों ने भागकर किसी तरह जान बचाया,  पशुओं को बचाने में मुस्तफा भी आग से घिरकर झुलस गए। ग्रामीण, फायर ब्रिगेड एवं पुलिस ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में 5 बकरियां और 2 भैंस बुरी तरह झुलस गईं जिसमें 2 बकरियों की मौत हो गई

खड्डा थाना क्षेत्र के सोहरौना गांव (उत्तर टोला) निवासी मुस्तफा अंसारी पुत्र बन्हू के झोपड़ी के घर में रात में अचानक आग लग गई, लपट देख मुस्तफा झोपड़ी में बांधी गई भैंस व बकरियों को बचाने में झुलस गए। शोर सुनकर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस और फायर को सूचना दी। खड्डा पुलिस के एसआई देवेन्द्र सिंह यादव, कांस्टेबल चन्द्रशेखर चौहान, देवेन्द्र सिंह, धीरज राव आदि ने ग्रामीणों एवं फायर बिग्रेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग बुझाया जा सका। झुलस कर घायल हुए मुस्तफा को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सीएचसी तुर्कहां भेजा गया। आग लगने से घर में रखे मोटरसाइकिल, चारा मशीन, पंपिंग सेट, ठेला, कपड़े, विस्तर, चौकी, लकड़ी सहित घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। दो भैंस व 5 बकरियां भी बुरी तरह झुलस कर घायल हो गईं हैं, जिनमें से 2 बकरियां की मौत हो गई शेष का उपचार चल रहा है। गुरुवार को हलका लेखपाल राधेश्याम मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन करने में जुटे हुए हैं।

Exit mobile version