Site icon EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT

एक बाइक पर 5 लोग कर रहे थे स्टंटबाजी, पुलिस ने तुरंत निकाल दी सारी रंगबाजी

– स्टंटबाजी करते 05 युवक बाइक समेत गिरफ्तार, सीज

कसया। मंगलवार को कसया थाना क्षेत्र के भगवान बुद्ध मंदिर मार्ग कुशीनगर पर एक बाइक पर सवार 5 युवकों को खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए गिरफ्तार किया है। पांचों युवक एक बुलेट मोटरसाइकिल से कुशीनगर बुद्ध मंदिर मार्ग पर स्टंटबाजी कर रहे थे। पुलिस ने पांचों मनबढ़ युवकों को मुख्य द्वार कुशीनगर से बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाइक रायल इनफिल्ड 350 क्लासिक बुलट को धारा 207 एमवीएक्ट मे सीज करते हुए युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया।
     गिरफ्तार स्टंटबाजों में 18 वर्षीय साहिल अली पुत्र सर्फुद्दीन अली उम्र 18 वर्ष निवासी जंगल शंकरपुर थाना तुर्कपट्टी,18 वर्षीय शुभम कुमार पुत्र विनय कुमार श्रीवास्तव निवासी बगही देवराज थाना लौरिया जनपद बेतिया बिहार,18 वर्षीय राजा कुमार पुत्र हरिशंकर महतो निवासी दुबौलिया थाना लौरिया जनपद बेतिया बिहार,18 वर्षीय विश्वजीत कुमार पुत्र राजनरायन यादव निवासी सिधवलिया थाना सिधवलिया जनपद गोपालगंज बिहार, 18 वर्षीय आयुष मिश्रा पुत्र श्रीनिवास मिश्रा निवासी बसडिला खास थाना नगर जनपद गोपालगंज बिहार है। चौकी प्रभारी कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ला ने बताया कि युवकों का शांति भंग में चालान किया गया है साथ ही बाइक को सीज कर दिया गया है।
     गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा,चौकी प्रभारी कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ला, एसआई सुजीत पाण्डेय, कांस्टेबल राहुल त्रिपाठी, राहुल प्रजापति, मयंक दूबे, आकाश गौड़, शिवविलास मिश्रा शामिल रहे।

Exit mobile version