Site icon EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT

एक मैजिक वाहन से 03 गोवंश के साथ 02 गोतस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर। एक मैजिक वाहन से 03 गोवंश के साथ 02 गोतस्करों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं एएसपी कुशीनगर निवेश कटियार के पर्यवेक्षण व सीओ कसया कुंदन सिंह के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के सोमवार को थाना कसया पुलिस द्वारा थाना कसया क्षेत्र से 02 पशु तस्करों संदीप पासवान पुत्र राजेन्द्र पासवान निवासी खरीका कवलेन पाण्डेय का टोला थाना रेवती जिला बलिया और अरूण यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी चांद दियर यादव नगर थाना बैरिया जिला बलिया को गिरफ्तार कर मौके व कब्जे से एक मैजिक वाहन संख्या यूपी 60 सीटी 3416 से 03 गोवंशीय (02 गाय व 01 बछड़ा) पशु क्रूरता पूर्वक बंधे हुए आदि बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0499/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग गोवंशीय पशुओं को विभिन्न स्थानों से पकड़कर पिकअप वाहन में क्रूरुता पूर्वक लाद कर बिहार राज्य में ले जाकर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते है। गिरफ्तार अभियुक्त अरुण यादव का अपराधिक इतिहास है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा, चौकी प्रभारी कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ला, एसआई रूपेन्द्र पाल, कांस्टेबल राहुल पाण्डेय, कांस्टेबल अभिषेक मौर्य, कांस्टेबल अभिषेक राय,कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अतुल कुमार शामिल रहे।

Exit mobile version